हिन्दी दिवस के उपलक्ष में सीडलिंग ने वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया
14 सितंबर जब हिंदुस्तान में राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस मनाया जाता है - आज के दिन, सपेटिया उदयपुर में स्थित सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस के सम्मान में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी की लोक प्रियता सिद्ध करते हुए सीडलिंग के विध्यार्थियों ने अंतरसदनीय वाद वियाद प्रतियोगिता में बढ़ चढ कर भाग लिया
14 सितंबर जब हिंदुस्तान में राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस मनाया जाता है – आज के दिन, सपेटिया उदयपुर में स्थित सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस के सम्मान में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी की लोक प्रियता सिद्ध करते हुए सीडलिंग के विध्यार्थियों ने अंतरसदनीय वाद वियाद प्रतियोगिता में बढ़ चढ कर भाग लिया।
नवी कक्षा की छात्राओं एवं छात्रों ने “युवा में ही राष्ट्र में परिवर्तन लाने की क्षमता है” विषय पर आत्मविश्वास से अपने विचार प्रस्तुत किए। कुछ ने इस विषय पर नई पीड़ी की सोच का महत्व बताते हुए पूर्णतः सहयोग किया आ कुछ ने अनुभव को विकास का कारण बताकर इस विषय का विरोध किया।
दसवीं कक्षा के विषय “वर्तमान अंक परीक्षा प्रणाली ही सर्वोत्तम विकल्प है” पर भी भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने ओजस्वितापूर्ण अपने विचार प्रस्तुत किये. दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के द्वारा वाद विवाद को सार्थक बनाया।
वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार हैं:
कक्षा नवीं: प्रथम स्थान – शशांक सिंह तोमर (सोम सदन); द्वितीय स्थान – भारत चुण्डावत (इंद्र सदन); तृतीय स्थान – प्रियांशु मेनारिया (सूर्य सदन) एवं वैभव कुमावत (वरुण सदन) कक्षा दसवीं: प्रथम स्थान – ऋषिमा पूरी (वरुण सदन); द्वितीय स्थान – नमन हिरन (वरुण सदन); तृतीय स्थान – मुस्कान अग्रवाल (सूर्य सदन)
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal