सीड़लिंग के विद्यार्थियों ने किया स्वीड़न का शैक्षिक भ्रमण


सीड़लिंग के विद्यार्थियों ने किया स्वीड़न का शैक्षिक भ्रमण

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विनिमय प्रोग्राम के तहत सीड़लिंग स्कूल के 13 विद्यार्थी, 8 सितम्बर से 22 सितम्बर तक 15 दिन के आवासीय शैक्षिक भ्रमण पर स्वीड़न के गोथमबर्ग शहर के पोलहेम स्कूल गए

 
सीड़लिंग के विद्यार्थियों ने किया स्वीड़न का शैक्षिक भ्रमण

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विनिमय प्रोग्राम के तहत सीड़लिंग स्कूल के 13 विद्यार्थी, 8 सितम्बर से 22 सितम्बर तक 15 दिन के आवासीय शैक्षिक भ्रमण पर स्वीड़न के गोथमबर्ग शहर के पोलहेम स्कूल गए।

इसके अन्तर्गत उन्होंने वहाँ की शैक्षिक पद्धतियों व गतिविधियों को जाना।  समूह चर्चा पर आधारित शिक्षा पद्धति में उन्होंने भारत तथा स्वीड़न की संस्कृति व शिक्षा पद्धति पर चर्चाएँ की। सर्वाधिक प्रेरक बिन्दु वहाँ के छात्रों का समयनिश्ठ, ध्यानकेन्द्रित, समयप्रबन्धन तथा आत्मनिर्भर होना थे।

सीड़लिंग के विद्यार्थियों ने किया स्वीड़न का शैक्षिक भ्रमण

छात्रों ने गोथमबर्ग विष्वविद्यालय का दौरा कर वहाँ के सूचना और प्रोद्यौगिकी कार्यक्रम को समझा।  विद्यार्थियों ने तीन दिन की फ्रांस तथा पैरिस की मनोंरंजक यात्रा भी की जहाँ आकर्शण के केन्द्र डिजनी लैण्ड़, एफील टाँवर और लूवेरा म्यूजियम थे।

यह यात्रा छात्रों हेतु प्रेरणास्पद, ज्ञानवर्धक तथा मनोंरजनपूर्ण रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal