geetanjali-udaipurtimes

बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह सम्पन्न

समारोह में स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
 | 

उदयपुर 24 दिसंबर 2025। बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल खांजीपीर का  गौरवशाली रजत जयंती समारोह आज उदयपुर नगर निगम के मोहनलाल सुखड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया।

बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल खांजीपीर की प्राचार्या ज़ोहरा खान ने बताया की समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।  इसके पश्चात् स्कूल के विद्यार्थी फरहान के कुरआन की तिलावत के साथ की। 

BYPS Khanjipeer

रजत जयंती समरोह में स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमे कविता, डांस, नाट्य प्रस्तुति के साथ साथ कलर्स ऑफ़ इंडिया की थीम के तहत कश्मीरी, पंजाबी और बिहू लोक नृत्यों की विशेष प्रस्तुति की। 
      

BYPS khanjipeer


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग में एस्टैब्लिशमेंट ऑफिसर अर्जुन सिंह राव थे। वही विशिष्ट अतिथियों में अशफाक तंवर, इक़बाल सागर, ज़ाहिद मंसूरी, डॉ सर्वत खान, डॉ फरहत, डॉ खलील अगवानी, डॉ इरशाद अली उपस्थित रहे। 

BYPS

इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के सचिव फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला ने बताया कि आज बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल, खांजीपीर, उदयपुर अपने गौरवशाली रजत जयंती समारोह का आयोजन कर रहा है। 1 जुलाई 2000 मुताबिक हिजरी 29 रबीउल अव्वल 1421 को इस स्कूल की बुनियाद रखी गयी थी। बोहरा यूथ स्कूल की स्थापना से लेकर आज तक हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अन्य निजी विद्यालयों की तुलना में कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएँ। हमारा उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। 

BYPS

दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला ने धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए बताया कि हमारा विद्यालय गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को यह अवसर देता है कि वे अपने बच्चों को निजी विद्यालय में बेहतर शिक्षा दिला सकें। यहाँ बच्चों को कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं। विद्यालय में सुसज्जित पुस्तकालय, आधुनिक प्रयोगशालाएँ तथा बच्चों के खेलने हेतु पर्याप्त खेल मैदान उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

BYPS

इस अवसर पर बोहरा युथ संस्थान के सचिव  यूसुफ अली RG, स्कूल के कन्वीनर अनीस अहमद हीता वाला तथा दाऊदी बोहरा जमात के समस्त कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे। 

#BohraYouthPublicSchool #SilverJubileeCelebration #UdaipurNews #UdaipurEducation #RajasthanNews #DawoodiBohra #SchoolEventsUdaipur #EducationInUdaipur #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews