फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से दिया पयार्वरण बचाओं सहित सामाजिक संदेश
मिनी मिराकल्स प्री स्कूल फतहपुरा की ओर से सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुछ नन्हें-नन्हें बच्चों ने जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद मंगल पाण्डे से लेकर भारत माता के रूप धर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने छुप्पा रूस्तम नामक फैंसी ड्रेस के जरिये पर्यावरण बचाओं, नेत्रदान एवं रक्तदान जैसे सामाजिक संदेश देकर सभी को इस ओर प्रेरित करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता की निर्णायिका समाज सेविका श्रीमती पूनम लाडिया, मधु सरीन तथा राजस्थानी फिल्मों के स्टार वीर राठौड़ थे।
मिनी मिराकल्स प्री स्कूल फतहपुरा की ओर से सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कुछ नन्हें-नन्हें बच्चों ने जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद मंगल पाण्डे से लेकर भारत माता के रूप धर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने छुप्पा रूस्तम नामक फैंसी ड्रेस के जरिये पर्यावरण बचाओं, नेत्रदान एवं रक्तदान जैसे सामाजिक संदेश देकर सभी को इस ओर प्रेरित करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता की निर्णायिका समाज सेविका श्रीमती पूनम लाडिया, मधु सरीन तथा राजस्थानी फिल्मों के स्टार वीर राठौड़ थे।
विद्यालय की निहारिका दत्ता ने बताया कि यह शहर का प्रथम आईएसओ सर्टिफाईड स्कूल है। इस प्रतियोगिता में 55 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उन्होेंने बताया कि 2-4 आयु वर्ग के बच्चों मे लयेश कोठारी प्रथम, ताशा खानचंदानी द्वितीय, दिविना जैन तृतीय रहे। इसी प्रकार 5-6 आयु वर्ग में लावण्या गुप्ता प्रथम, सहेज अरोड़ा द्वितीय, अर्णव तृतीय रहे।
निहारिका ने बताया कि इसके अलावा बेस्ट ड्रेस्ट का यश, बेस्ट एक्टिंग का रेयांश चौधरी, बेस्ट कॉन्सेप्ट का अयान नाजे़, बेस्ट कॉन्फिडेन्स का पुरूस्कार रूहान भटनागर को प्रदान किया गया। दत्ता ने बताया कि बच्चों के लिये तीन दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अभिनय एवं आत्मविश्वास के गुर सिखें। इस अवसर पर सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुरवाले ग्रुप, हैशटैग आरजे 27, लैनी भट्ट डांस एकेडमी, मैक्स स्टोर, मांइड ऑवर, मी एण्ड मॉम्स, एमएएच राजनगरवाला और अपेक्स डेन्टल क्लिनिक का आभार ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal