सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मनाया 72वां स्थापना दिवस
विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
उदयपुर 16 जुलाई 2025। सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर ने अपनी स्थापना की 72वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर स्कूल के ऑरेंज हाउस द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह के दौरान पिछले शैक्षणिक वर्ष में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कक्षा 10वीं के हर्षित शर्मा को बेस्ट ऑल राउंडर, क्रिशा चतुर को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बिलाल शफीक शेख को मीडिया स्टार ऑफ द ईयर और युवराज बेंजामिन को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स स्टार का पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 12वीं के मेहुल राजपाल ने विज्ञान संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 'वनमाला मेमोरियल अवार्ड' अपने नाम किया।
पिछले वर्ष कक्षा 10वीं में अंग्रेज़ी विषय में 100 प्रतिशत अंक लाने वाली भूमिका अम्बावत तथा 12वीं में अर्थशास्त्र विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मोहम्मद असद छीपा को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य फादर ए. जॉन बॉस्को ने अंग्रेजी विषय के शिक्षक बर्नार्ड भूरिया और अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक संदीप मेहरोत्रा को उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया। इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।
समारोह में ऑरेंज हाउस के मुख्य संयोजक सैम्युअल फ्रांसिस ने स्कूल के 72 वर्षों की उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की। जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को अपने भीतर की सीमाओं से ऊपर उठकर समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सुनील चुघ, डॉ. कल्पना चुघ, प्रदीप पोरवाल और सेंट पॉल एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता व सचिव सौरभ सिरोया उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधक फादर स्टीफन रावत ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह के दौरान विद्यालय के पूर्व शिक्षक प्रेम शंकर त्रिवेदी, एस.के. टंडन, ब्रिजीट डिसूजा और मग्देलीन डिसूजा को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह विद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा और विद्यार्थियों की उत्कृष्टता का प्रतीक रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
