एकता की शान है, हिन्दी देश की शान है
सुखर स्थित विटटी इंटरनेश्नल विध्यालय में हिन्दी भाषा के प्रति सजगता एवं जागरूकता उत्तपन्न करने हेतु हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
The pos
सुखर स्थित विटटी इंटरनेश्नल विध्यालय में हिन्दी भाषा के प्रति सजगता एवं जागरूकता उत्तपन्न करने हेतु हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सातवें दिन कक्षा सातवीं (ए) और सातवीं (बी) के लिए दोहा प्रतियोगिता आयोजित की गई। परीनाम इस प्रकार रहे:
सातवीं (ए): प्रथम स्थान – काव्य अरोरा; द्वितीय स्थान: कृतिका पुनमिया; त्तीय स्थान: अवनी जैन / गर्व गलुण्डिया
सातवीं (बी): प्रथम स्थान – सिद्धार्थ सुथार; द्वितीय स्थान: रमोना जैन ; त्तीय स्थान: अर्जुन राजपुरोहित
हिंदी सप्ताह के अंतिम दिन आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कवी व् कवित्री के रूप में देशभक्ति श्रृंगार, हास्य आदि विभिन्न रसों में कविता सुनाकर विटटी इंटरनेश्नल विध्यालय परिसर को कवी सम्मलेन जैसा प्रांगन होने का एहसास करा दिया.
इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं (अ) के परी राज्पुरोहित ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तनिषा व्यास व् तृतीय स्थान सुप्रिया पालीवाल ने प्राप्त किया. कक्षा आठवीं (ब) में प्रथम स्थान वीथिका लोढ़ा, द्वितीय स्थान योगेश मालवीय एवं तृतीय स्थान तुषार जैन ने प्राप्त किया.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal