सेन्ट एन्थोनीज़ हैण्डबाल में विजेता
खेल गाँव में 14 वर्ष छात्र-छात्रा जिलास्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगीता में एन्थोनीज़ सेक्टर 4 कि टीम ने सेंट एन्थोनीज़ बलीचा की टीम को हराकार विजेता तथा उपविजेता का खिताब हासिल किया। मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि विजेता टीम में मंसिज पालीवाल, रायल, तनिष्क शर्मा, शिवम कुमार सिंह, लक्ष्य राज, लक्ष्य चौधरी, हितेष पटेल, दक्ष्य राज सिंह चुण्डावत, दिपक गुर्जर, दक्ष्यराज कच्छावा, अक्षत राज सिंह चैहान, काव्य राजन साहु शामिल है।
खेल गाँव में 14 वर्ष छात्र-छात्रा जिलास्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगीता में एन्थोनीज़ सेक्टर 4 कि टीम ने सेंट एन्थोनीज़ बलीचा की टीम को हराकार विजेता तथा उपविजेता का खिताब हासिल किया। मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि विजेता टीम में मंसिज पालीवाल, रायल, तनिष्क शर्मा, शिवम कुमार सिंह, लक्ष्य राज, लक्ष्य चौधरी, हितेष पटेल, दक्ष्य राज सिंह चुण्डावत, दिपक गुर्जर, दक्ष्यराज कच्छावा, अक्षत राज सिंह चैहान, काव्य राजन साहु शामिल है।
मंसिज के प्रतियोगीता में कूल 7 गोल, शिवम ने 10, काव्य ने 3, तनिष्क ने 4 गोल किये। वहीं उपविजेता टीम में हर्षिल मेनारिया, पार्थ बन्सल, हार्दिक जोषी, धार्मिक पुरी गौस्वामी, सौरभ ड़ागी, सौरभ वैष्नव, इशान वल्लसीगर, गौरव पटेल, तरूण पटेल, कृतज्ञ धाभई, सौम्य शर्मा शामिल है।
प्रतियोगीता में हर्षिल ने 10, पार्थ ने 5, सौम्य ने 3, हार्दिक ने 3 गोल किये। 14 वर्ष छात्रा में सेंट एन्थोनीज़ कि टीम तीसरे स्थान पर रही। टीम में कृति वैष्नव, गगंनदीप कौर डील्लन, कृष्णा पवाॅर, सुरभी व्यास, आरजू सिंधि, रूद्रक्षी पाॅलीवाल शामिल है। टीम को प्रशिक्षण विद्यालय के शारीरिक शिक्षक वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसुज़ा ने सभी खिलाडियों कोे बधाई दी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal