सामाजिक बहिष्कार के शिकार हुए पुलिस के जवान सहित अन्य लोग


सामाजिक बहिष्कार के शिकार हुए पुलिस के जवान सहित अन्य लोग 

एसपी के आदेश पर पंचो के खिलाफ मामला दर्ज

 
social boycott

उदयपुर 17 दिसंबर 2022 । जिले के खेरवाड़ा थाने में पुलिस के जवान बाप-बेटे सहित अन्य को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। पीडि़त पुलिस जवानों ने इसकी शिकायत एसपी से की तो आरोपी समाज के पंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। 

जानकारी के अनुसार पुलिस जवान मीरा कुमार सालवी, कारछा (खुर्द) खेरवाड़ा एवं उनके पुलिसकर्मी पुत्र मुकेश सालवी एवं कमलेश सालवी सहित पीडि़त लालूराम पुंजाजी सालवी, छाणी, खेरवाड़ा ने एसपी के सामने पेश होकर बताया कि खडक़ क्षेत्र सालवी (बुनकर) समाज संस्थान खेरवाड़ा के रजिस्टर्ड अध्यक्ष हीरालाल लालाजी सालवी, निवास- छाणी, कार्यवाहक अध्यक्ष अमृतलाल पन्नाजी सालवी, निवासी फूटाला, कोषाध्यक्ष बृजमोहन नाथूलाल पछोला, निवास पहाड़ा एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। 

एडवोकेट नरेन्द्र जोशी ने बताया कि आरोपी द्वारा समाज के व्हाट्सअप ग्रुप बुनकर समाज खेरवाड़ा बैठक आयोजित कर तुगलकी फरमान जारी किया और किसी को भी उनके सामाजिक व्यवहार, बोलचाल और निमंत्रण देने पर आर्थिक दंड लगाने की बात कही। समाज को विधिक सूचना पत्र भी प्रेषित किया लेकिन समाज के तुगलकी पंचों ने इनको समाज में पुन: नहीं लिया। अनावश्यक दबाव बनाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने खेरवाड़ा थानाधिकारी को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal