18+ कल से नहीं होगा वैक्सीनेशन, केवल 35 से 44 एज ग्रुप वालों को लगेगी

18+ कल से नहीं होगा वैक्सीनेशन, केवल 35 से 44 एज ग्रुप वालों को लगेगी

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी और कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं, जिन्हे वैक्सीन लगानी है

 
18+ कल से नहीं होगा वैक्सीनेशन, केवल 35 से 44 एज ग्रुप वालों को लगेगी

9 जिलों में 1 मई से 35 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी

राजस्थान में कल से 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जानी थी। लेकिन वैक्सीन की कमी को लेकर राजस्थान में कल 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। वहीं सरकार ने फैसला लिया है कि 1 मई से 35 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इस बात की जानकारी चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी और कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं, जिन्हे वैक्सीन लगानी है।

राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने आगामी एक-दो दिन में केवल 3 लाख डोज ही देने की बात कही है। ऐसे में समस्या ये खड़ी हो रही है कि इतनी-सी वैक्सीन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कैसे लगाई जाएगी। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि वैक्सीन की खेप आने के बाद इसे केवल 9 बड़े जिलों में भिजवाया जाए, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। इन जिलों में 35 से 44 साल की उम्र के लोगों को पहले वैक्सीन लगा दी जाएगी। राजस्थान में सबसे ज्यादा केसों की संख्या उदयपुर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, पाली जिले में है।

 9 जिलों में 1 मई से 35 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि सरकार ने अभी तक ऑफिशियल इन जिलों की घोषणा नहीं की, लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना के केस इन जिलों में आ रहे हैं। उन्हें देखते हुए सरकार इन जिलों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर सकती है  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal