कोरोना का लगातार वार, आज 189 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले, 328 एक्टिव

कोरोना का लगातार वार, आज 189 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले, 328 एक्टिव

तीसरी लहर में अब तक उदयपुर में 405 संक्रमित

 
COVID Update Udaipur 7 January 189 cases 328 Active

उदयपुर में अब तक कुल 56810 संक्रमित

उदयपुर 7 जनवरी 2022। उदयपुर ज़िले में आज लगातार कोरोना का प्रहार जारी है। कल उदयपुर में 89 कोरोना पॉज़िटिव मिले थे जबकि आज 189 कोरोना पॉजिटिव मिले, जो कि तीसरी लहर में उदयपुर का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पूर्व 1 जून 2021 में 107 पॉजिटिव मिले थे। पिछले हफ्ते ये संक्रमित सैम्पल में 2 ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिले। आज 4 लोगो की रिकवरी हुई है। तीसरी लहर का संक्रमण जो कि नवम्बर में शुरू हुआ, उसमे नवम्बर के महीने में जहां 14 संक्रमित मिले, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी के 7 दिन में ही यह आंकड़ा 328 पर पहुँच गया। तीसरी लहर में उदयपुर में अब तक 405 संक्रमित मिले हैं और आज का संक्रमण दर 8% रहा। 26 मई के बाद यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 2482 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 2293 नेगेटिव और 189 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 189 पॉजिटिव मिलने और 4 रिकवर होने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 328 हो गए हैं, जिनमें 8 रोगी अस्पताल में भर्ती है।

आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर बढ़कर 7.61% यानि कल के 3.42% दुगुनी हो गई है जबकि परसो 1.31% थी। तीसरी लहर के चलते नवम्बर से अब तक के संक्रमित व्यक्तियों में शहरी क्षेत्र के 321 मरीज़ रहे और ग्रामीण इलाकों के 84 संक्रमित रहे। इस दरमियान 405 पोज़िटिव में से 77 मरीज़ ठीक हुए हैं और 755 की मौत हो चुकी है ।

आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव 

MAIN CHOURAHA KANPUR MADRI, SEC.11, JAWAHER NAGAR, DEVKHEDA, MEGWALO KA MOHALLA, NAI, SEC.14, HIRAN MAGRI SEC.4, SUBASH NAGAR SEC.5, SANTOSH NAGAR GARIYAWAS, SWAMI NAGAR TEKRI, GOTIPA VALLABHNAGAR, VIDHYA VIHAR COLONY NORTH SUNDERWAS, GAYRIYAWAS, VIP COLONY SEC.9, JAIN TEMPLE GAYRIYAWAS, MAHARANA PRATAP SCHOOL COLONY, KRISHNA COLONY SEC.9, KAILASHPURI BADGOAN, BAPU NAGAR BADGOAN, JAWAHAR NAGAR NEAR RAILWAY STATION, PRIYADARSHINI NAGAR BEDLA, SARVRITU VILLAS UDIYAPOLE, SHIV PARK COLONY DURGA NURSERY, AGRASEN NAGAR UDIYAPOLE, LALPURA KURABAD, NIMACH MATA SCHEEM DEVALI, PANCHWATI NEAR CELEBRATION MALL, BASTI RAMJI KI BARI HATHIPOLE, SKY MERINA SUKHADIYA CIRCLE, HOUSING BOARD COLONY SEC.4, OPP. MEHTA MARG CHETAK CIRCLE, NEEMACH KHEDA DEVALI, VIDYA NAGAR SEC.4, DHOLI BAWDI, AVARA CHOWK, CHABILA BHERU JI BADA BAZAR, LAKADWAS GIRWA, MADA GOGUNDA, RAO JI KI HATA, BADI BADGAON, RAMDAS COLONY FATEHPURA, PACIFIC DENTAL COLLAGE DEBARI, NAIYON KI TALAI NEAR TERAPANTH BHAWAN, BOHRA GANESH JI, HOUSING BOARD COLONY PRATAPNAGAR, ORBIT APARTMENT SATYA MAGRI, RC PETROLIUM SOCIETY SUKHADIYA CIRCLE, ASHOK NAGAR ROAD NO.2, DARSHAN DENTAL COLLAGE LOYRA, NEAR DHANDMANDI SCHOOL MEENA PADA, NARAYAN SEVA SANSHTHAN BADI, BHOIYON KI PANCHOLI GIRWA, OBERAI APARTMENT TRIDENT ROAD MALLATALAI, KUMHARO KA BHATTA, MAHALAXMI APARTMENT NAVRATNA COMPLEX, KESHAV NAGAR UNIVERSITY ROAD, GAJ SINGH JI KI BARI SAJJANGARH ROAD, COMMUNITY HALL SEC.14, MADHAV VIHAR SHOBHAGPURA, ZINC COLONY DEBARI, JHARNO KI SARAI DEBARI, SANTOSH NAGAR GARIYAWAS, IIM BALICHA, HOTEL JANKAR NEW RTO OFFICE RAJENDRA NAGAR, CITY RAILWAY STATION, PIMS CAMPUS UMARDA, OLD PG HOSTEL GMCH, MODERN COMPLEX, NEAR GATTANI HOSPITAL BHOPLAPURA, VINAYAK APARTMENT NEAR SAHELIYON KI BARI, BEDLA BADGOAN LINK ROAD, GAVRI CHOWK NEEMACH KHEDA, ASHOK VIHAR UNIVERSITY ROAD, METRIX PARK BHUWANA BYPASS UDAIPUR & ETC. 

आज की रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र से 146 पॉजिटिव मिले है जिनमे से 16 कोरोना वारियर्स, 107 नए केस,19 क्लोज कांटेक्ट और 4 प्रवासी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 43 पॉजिटिव मिले है जिनमे 2 कोरोना वारियर्स, 26 नए केस और 15 क्लोज कांटेक्ट है। इस प्रकार कुल 189 पॉजिटिव में से 133 नए केस, 18 कोरोना वारियर्स, 4 प्रवासी और 34 क्लोज कांटेक्ट है। 

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56,810 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55727 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 320 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 8 अस्पताल में भर्ती है । एक्टिव केस 328 है। उदयपुर में कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal