बांसवाड़ा-डूंगरीपाड़ा में सरपंच सहित 3 और घर ढहने से 2 की मौत


बांसवाड़ा-डूंगरीपाड़ा में सरपंच सहित 3 और घर ढहने से 2 की मौत

बागीदौरा में 14 इंच बारिश, बांसवाड़ा जिले में पिछले 72 घंटे से बारिश का दौर जारी

 
banswara
रावतभाटा गांधीसागर के 12 गेट खोले 

बांसवाडा । जिले में पिछले 72 घंटे से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते नदी नालें उफान पर चल रहे हैं। कई इलाकों में मकान भी गिर गए और अलग- अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। आनंदपुरी के बड़लिया पंचायत के खटवा गाँव के मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई तो कुशलगढ़ के डूंगरीपाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश की बहने से मौत हो गई। इसके अलवा जिलेभर में 10 ज्यादा मकान गिर गए हैं। ग्रामीण इलाकों में पिछले 30 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल है। पिछले 24 घंटे में जिले में औसत 200 एमएम बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश जिले के बागीदौरा केंद्र पर 365 एमएम (14.6 इंच) बारिश दर्ज की है। जिले में 17 साल के बाद इस तरह की रिकॉर्ड बारिश हुई है।

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सभी सरकारी-निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश है, लेकिन सभी शिक्षकों को स्कूल जाना होगा।

रावतभाटा

चंबल नदी पर बने गांधीसागर बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इस कारण रविवार शाम 7 बजे तक गांधीसागर बांध के 12 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बांध से 2 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। पहले 5 स्लूज (छोटे) गेट खोले गए । दोपहर 12.30 बजे एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शाम 5.30 बजे जब गांधीसागर बांध का जलस्तर 1309 फीट पार हुआ तो 2 छोटे और 3 बड़े गेट और खोल दिए गए। शाम 6 बजे तक 10 गेट से 2 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। शाम 7 बजे 2 गेट और खोले गए ।

इन 5 की मौत

संतु भील पत्नी पूंजा भील, तहसील आनंदपुरी (मकान गिरने से ) दिनेश, सरपंच, ग्रा.पं. डूंगरीपाड़ा तहसील कुशलगढ़ (नाले में बहने से), कला पिता नाथु कटारा तहसील, कुशलगढ़ (नाले में बहने से ), अमर सिंह पिता हवा सिंह, तहसील कुशलगढ़ (नाले में बहने से), सुकण पिता दिनेश लबाना, तहसील सज्जनगढ़ मकान गिरने से मौत हो गई।

पुलिया पार करते समय युवक बहा

घटाली क्षेत्र में हुई तेज बरसात के बाद रविवार को उफनती पुलिया पार करते समय एक युवक बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा का रहने वाला शंकरलाल पुत्र वागा दोपहर बाद करीब 4 बजे पुलिया पार कर रहा था। उसे लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में बह गया।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal