उदयपुर में 18-44 आयु वर्ग के नागरिको के लिए 1st DOSE COVAXIN के सेशन आयोजित किये जाएंगे

उदयपुर में 18-44 आयु वर्ग के नागरिको के लिए 1st DOSE COVAXIN के सेशन आयोजित किये जाएंगे 

टीकाकरण के लिए SLOT सांय 5-6 के मध्य खोले जाएंगे 

 
covaxine

सत्र केवल covaxine की पहली डोज़ के लिए ही उपलब्ध रहेगा  

उदयपुर 28 मई 2021 । कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वेक्सिनेशन प्रक्रिया प्रदेश समेत पूरे देश में चल रही है।  18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के लिए वैकसीन के लिए मारामारी और स्लॉट नहीं मिलने से लोग खासे परेशान है।  इसी बीच उदयपुर में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिको के लिए Covaxin की पहली डोज़ के लिए 12 स्थानों पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। 

DRCHO उदयपुर के डॉ अशोक आदित्य ने बताया की आगामी तीन दिनों तक चलने वाले टीकाकरण सत्र के स्लॉट शाम को 5 बजे से 6 बजे के बीच खोले जायेंगे। 
 
टीकाकरण स्थल निम्नानुसार है

  1.  विद्या भवन पब्लिक स्कूल, फतेहपुरा (29,30 और 31 मई)
  2.  सामुदायिक भवन, सेक्टर 14 (29,30 और 31 मई)
  3.  आयुवैदिक कॉलेज, अम्बामाता (29,30 और 31 मई)
  4.  इंडोर स्टेडियम (MLSU) एमबी कॉलेज ग्राउंड (29,30 और 31 मई)
  5.  यूसीएचसी भुवाणा (29,30 और 31 मई)
  6.  किसान भवन, रेती स्टैंड (29, 30 और 31 मई)
  7.  पीएचसी खेरोदा (29 और 30 मई)
  8.  सीएचसी डबोक (29 और 30 मई)
  9.  पीएचसी खाण्डी ओबरी (29 और 30 मई)
  10.  पीएचसी बड़ी (29 और 30 मई)
  11.  पीएचसी लकड़वास (29 और 30 मई)
  12.  पीएचसी भैंसडाखुर्द (29 और 30 मई)

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal