geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर एयरपोर्ट पर 20 उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

इंडिगो संकट के चलते दूसरी एयरलाइन्स ने आपदा में अवसर ढूंढा 
 
 | 

उदयपुर 5 दिसंबर 2025। देशभर में इंडिगो एयरलाइन्स के संचालन में गड़बड़ी का असर आज शुक्रवार को भी देखने को मिला।  उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर से आने जाने वाली 20 नियमित उड़ाने रद्द करनी पड़ी। इन 20 उड़ानों में 10 उदयपुर में आने वाली और 10 उदयपुर से जाने वाली फ्लाइट शामिल है। 

यात्रियों को सबसे बड़ी परेशानी बेंगलुरु रुट पर हुई। बेंगलुरु से उदयपुर सुबह 11 बजे आने वाली फ्लाइट करीब 6 घंटे देरी से शाम 5 बजे पहुंची।  इसी बीच एयरपोर्ट टर्मिनल पर इन्तज़ार कर रहे यात्री बार बार काउंटरों और एप पर अपडेट चेक करते रहे। लेकिन कई उड़ान रद्द होने की जानकारी उन्हें बाद में मिली। 

आपदा में अवसर 

वहीँ इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ाने रद्द होने के बाद अन्य एयरलाइन्स ने आपदा में अवसर ढूंढते हुए तुरंत किराया बढ़ा दिया।  मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु  पर टिकट कई गुना महंगे हो गए। जिन यात्रियों की आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट या ज़रूरी यात्रा करनी थी उन्हें मजबूरी में दोगुना किराये से भी अधिक किराया चुकाना पड़ा। 

आपको बता दे की कल गुरुवार को भी उदयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया था। बेहाल परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ नारे लगाए। यात्री फ्लाइट रिशेड्यूल करने, रिफंड देने और आवास मुहैया करने की डिमांड कर रहे थे। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने स्टॉफ की कमी को इस पूरी आफत की मुख्य वजह बताया है। लेकिन लगातार ऐसे संकट से हवाई अड्डों में हाहाकार की स्थिति है।  

Source: Media Reports 

Udaipur #Rajasthan #UdaipurAirport #IndigoAirlines #FlightCancellation #AviationNews #TravelUpdates #DabokAirport #UdaipurNews #IndianAviation