दाऊदी बोहरा जमाअत के चुनाव में 21 सदस्य चुने गए


दाऊदी बोहरा जमाअत के चुनाव में 21 सदस्य चुने गए

मतगणना कल शाम 8 बजे शुरू हुइ जो अगले दिन अल सुबह साढ़े चार बजे सम्पन्न हुई 

 
DBJ election 2024

उदयपुर 2 दिसंबर 2024। सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमाअत, उदयपुर के 15वे आम चुनाव 1 दिसंबर 2024 को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में सम्पन्न करवाए गए। जिनमे चुनाव के ज़रिये 21 सदस्यों का चुनाव किया गया। 

DBJ election 2024

चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात् कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 27 उम्मीदवारों मे से 21 सदस्यों का चयन चुनाव द्वारा किया गया । लगभग 3500 मतदाता 21 उम्मीदवारों का चुनाव किया। चुनाव का समय रविवार 1 दिसंबर 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया। मतदान के बाद मतगणना उसी दिन शाम को जमाअत खाना में शुरू की गई जिसमे नतीजे 2 दिसंबर अल सुबह 5 घोषित किये गए। 

इन सदस्यों का चुनाव हुआ 

27 उम्मीदवारों में से अदनान मशरकी, अनीस हीतावाला, अबरार कत्थावाला, अली असगर खिलौना वाला, आरिफ बाटलीवाला, इक़बाल हुसैन रस्सावाला, ज़ाकिर हुसैन हबीब, नाज़नीन मंडी वाला, फ़िरोज़ नाथ, फ़िरोज़ पीपावाला, फ़िरोज़ लोहा वाला, माजिदा ओकासा वाला , मोइज़ ज़री वाला, रियाज़ हुसैन खारागुरा वाला, शब्बर हुसैन क़ुतुब अली वाला, शेरे बानू खाखड़ वाला, सरफ़राज़ गुमानी वाला, सरफ़राज़ मुहिब, सरफ़राज़ राजसनगर वाला, हमीदा कलकत्ता वाला और हुसैनी मोहीवाला चुने गए। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की 1246 लोगो ने मतदान किया, जिसमे 1200 मत वैध पाए गये। सर्वाधिक मत फ़िरोज़ नाथ 1067 वोट  मिले।  

dbj election 2024
सर्वाधिक मत  प्राप्त करने वाले उम्मीदवार फिरोज नाथ 

  चुनाव कमिटी के प्रवक्ता अनीस मिंयाजी ने बताया की निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु मतदान एवं मतगणना का सम्पूर्ण कार्य चुनाव प्रक्रिया में दक्ष सरकारी कर्मचारियों के गठित दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एस पंवार और उनकी टीम के नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

15th General Election of  Dawoodi Bohra Jamaat in Udaipur Bohra Reform Movement  Udaipur
दिन भर रही मतदान की चहल पहल 

चुनाव कमिटी के प्रवक्ता अनीस मिंयाजी ने बताया की मतदान के ज़रिये चुने गए 21 सदस्य अब 11 सदस्यों को मनोनीत करेंगे। इसके पश्चात् सभी 32 सदस्य मिलकर आगामी तेन वर्षो के लिए अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष , 1 सचिव, 2 सह सचिव,1 कोषाध्यक्ष, 1 अकाउंटेंट और 3 कार्यकृरिणी की कोर टीम बनाए जाएंगे। 

DBJ election

दाऊदी बोहरा जमाअत के चुनाव कन्वीनर अनीस डीएम ने बताया कि चुनाव हेतु जमाअत खाना में मतदताओं की सहूलियत के लुए चार बूथ बनाये गए थे। मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं के साथ ही बुज़ुर्गो और पहली वार वोट डालने आये युवाओ ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया  मतदान प्रतिशत 35.23% रहा। मतदान के कम प्रतिशत को लेकर उन्होंने कहा की समुदाय के अधिकांश परिवार कुवैत, दुबई, कनाडा, यूएसए और भारत के मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, बैंगलोर, पुणे जैसे शहरों में नौकरी पेशा हेतु  निवासरत है ऐसे में उदयपुर निवासियों ने ही अपने मतदान का उपयोग किया।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal