हज़रत अजमेरी बेग र.अ. उर्फ मलंग शाह बाबा के 255 वे उर्स मुबारक का हुआ आगाज


हज़रत अजमेरी बेग र.अ. उर्फ मलंग शाह बाबा के 255 वे उर्स मुबारक का हुआ आगाज  

बाद नमाज़े अस्र मस्तान बाबा दरगाह की जानिब से मस्तान बाबा ट्रस्ट चादर शरीफ पेश की गई

 
Urs Hazarat Ajmeri Basig Shah Baba

उदयपुर, 30.12.23 - हज़रत अजमेरी बेग र.अ. उर्फ मलंग शाह बाबा साहब (कौमी एकता व साम्प्रादायिक सौहार्द के प्रतीक) का 255 वॉ उर्स मुबारक में तिलावते कुराआने पाक से आगाज हुआ बाद नमाज़े जौहर कुरआनख्वानी में अकीदत मन्दो ने शिरकत की इसी के बाद नाआतख्खॉ पार्टीयो ने नातिया कलाम पेश किये व शहर के मशहूर नाअतख्वॉ ने सूफियाना कलाम पेश किये।

 बाद नमाज़े अस्र मस्तान बाबा दरगाह की जानिब से मस्तान बाबा ट्रस्ट के अकील खांन के ज़ेरे कयादत में चादर शरीफ पेश की गई जिसमें काफी तादाद मे
अक़ीदत मन्दो ने शिरकत की।

उसके बाद मेहमाने खुसूसी मुकरिर्र जीवकार अल्हाज हज़रत मौलाना सूफी निसार अहमद साहब, बासनी, नागौर (राज.), खतिबो इमाम मक़बरा मस्जिद सूरजपोल उदयपुर ने जायरीनो को मुखातिब किया आपने बताया की हमें बुजूर्गों की जिन्दगी और उनके बताए हुये रास्ते पर चलना, बुजूर्गों का एहतराम करना, इबादत गाहो पर जाना और दरगाहो पर हाजरी देना हमारा मक़सद होना चाहिए ताकि हम अपनी जिन्दगी को बेहतर बना सके अल्हाज हजरत मौलाना हाफीजो कारी मुहम्मद हुसैन नक्श्बंदी ने बुजूर्गाने दीन की हयाते जिन्दगी और उनके कमालात पर रोशनी डाली। आपने दुआ में अपने शहर उदयपुर  राज्य राजस्थान व मुल्क में अपनो चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआए मांगी। 

इसके बाद दरगाह शरीफ मे खिदमत करने वाले सलीम हुसैन, मुंशी हुसैन, आबिद खान, जुनैद मिर्जा, जाकीर हुसैन घाटी वाला, डॉ. खलील अगवानी की दस्तारबंदी सदर मकबरा मस्जिद मोहम्मद शफीक (भारती) ने की व ओर सभी बहार से आए हुए मेहमान खसूसी की दस्तारबंदी अल्हाज हज़रत मौलाना सूफी निसार अहमद साहब, व खतिबो इमाम मक़बरा मस्जिद सूरजपोल उदयपुर, यूनुस खांन, खालीद खान, द्वारा होंसला अफजाई व दस्तारबंदी की गई। कमेटी के (मुन्तजिम-ए-उर्स) जनाब अब्दुल लतीफ मन्सुरी साहब ने प्रशासन, नगर निगम, व पुलिस विभाग का माकूल इन्तजाम के लिए शुक्रिया अदा किया।

 फातेहा ख्वानी के बाद कुल की रस्म व दिन भर शहर के मौहल्लो से आस्ताने पर चादर शरीफ पेश करने का सिलसिला जारी रहा। जायरीनो के लिये दरगाह के अहाते में सबील, शरबत व लंगर तकसीम किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal