बासंवाड़ा 19 सितंबर 2023। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे जिले की अरथुना तहसील में गोरवपाड़ा (गोविंदपुरा) एनिकट, गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनिकट और सज्जनगढ़ तहसील में हिरण नदी के पास सेवनिया एनिकट का निर्माण होगा।
गहलोत ने निर्माण कार्यों के लिए 22.75 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी है। इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। एनिकट से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट भाषण 2023-24 में एनिकट निर्माण के लिए घोषणा की थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal