मावली में एक दिन में बांटे 314 स्मार्टफोन


मावली में एक दिन में बांटे 314 स्मार्टफोन

प्रदेश में फिर रहा अव्वल

 
smartphone distribution CM Gehlot

उदयपुर, 22 अगस्त 2023। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जिले में महिलाओं में खासा उत्साह है। सोमवार को जिले के मावली ने एक दिन में रिकार्ड 314 स्मार्ट फोन वितरित करते हुए उदयपुर को गौरव प्रदान किया है।

मावली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बताया कि मावली नगरपालिका में चल रहे शिविर में सोमवार को 314 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इसके साथ एक दिन में सर्वाधिक स्मार्टफोन वितरित करने के मामले में मावली पूरे प्रदेश में अव्वल रहा।

व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशाओं को पूरा करने के लिए योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित करने के लिए उपखंड क्षेत्र के अधिकारी प्रतिबद्ध है और संबंधित लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क साधते हुए उन्हें शिविरों में आमंत्रित करते हुए स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।
 

गौरतलब है कि मावली में शनिवार से कैम्प प्रारंभ हुआ है तथा पहले दिन भी 142 फोन वितरित कर मावली राजस्थान में पहले नंबर पर रहा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal