राजसमंद, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन रविवार को अणुव्रत विश्व भारती सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, पीएमओ जिला चिकित्सालय रमेश रजक सहित अन्य कई लाभार्थी कार्मिक आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में कई नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद कर उन्हें संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार की रोजगार संबंधित योजनाओं और पहल पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव राज्य के युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करने का माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान की गई। यह किट उनके कार्यक्षेत्र में आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधनों के रूप में सहायक होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए, बल्कि उन्हें राज्य के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया। यह आयोजन रोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जो युवाओं को एक नई दिशा और उम्मीद देता है।
कलक्टर ने कार्यक्रम में नवकार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुए राजकीय सेवा में आमजन के लिए सदैव चिंतित एवं तत्पर रहते हुए नियमानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहन दिया। जिला स्तरीय समारोह में कुल 377 कार्मिकों ने हिस्सा लिया। इसमें चिकित्सा विभाग के 211, पुलिस के 133, शिक्षा विभाग के 10, कोष कार्यालय के 22, विद्युत विभाग के 1 कार्मिक ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal