डूंगरपुर 18 दिसंबर 2024 । एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को 17 दिसंबर 2024 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि कछवाहा ने एक परिवादी से 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की कोटा टीम ने आरोपी के कोटा स्थित आवास की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में नकद राशि और अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ।
तलाशी में आरोपी के घर से कुल 9 लाख 22 हजार रुपये नकद बरामद हुए, जिसमें एक लाख रुपये पहले ली गई रिश्वत की राशि भी शामिल है। इसके अलावा, एक करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक की एफडीआर और बचत पत्र, दो भूखंडों के दस्तावेज जिनकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये है, और 88 लाख 32 हजार रुपये बैंक खातों में जमा पाए गए। इस प्रकार कुल 4 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एसीबी की डूंगरपुर इकाई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री अनिल कयाल के निर्देशन में कोटा टीम ने तलाशी ली।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यवाही जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal