पोपल्टी गाँव में दूषित जल पीने से दो बच्चों समेत 4 की मौत


पोपल्टी गाँव में दूषित जल पीने से दो बच्चों समेत 4 की मौत

दूषित जल से लोगो में उल्टी दस्त और पेट  दर्द की शिकायत, सूचना मिलने पर सीएमएचओ के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने किया सर्वे

 
popalty village case

उदयपुर 21 जुलाई 2024। ज़िले के गिर्वा तहसील के पोपल्टी गाँव में दूषित पानी पीने से कल जहाँ दो बच्चो और एक बुर्जुग की मौत है गई वहीँ आज एक युवक की भी मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। 

सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि कल पोपल्टी गाँव जो गिर्वा में तथा सीएचसी नाई का सबसेंटर भी है के एएनएम ग्यारसी खटिक द्वारा गाँव के विजिट् करने पर गाँव के खण्डेरा फला और रुणिया फला के क़रीब 35 लोग उल्टी दस्त के साथ पेट में दर्द की शिकायत मिली तथा दो बच्चों की एक 7 वर्ष की बालिका और 3 वर्ष का बच्चा एवं एक 67 वर्ष  के बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीँ आज  17 लोग और बीमार पाए गए और आज रात गाँव के  एक 22 वर्षीय युवक जिसे पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त हो रहे थे। सूचना पर मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस मौक  पर गई और रेफर के दौरान उसकी मौत हो गई !मृतक की शव को सीएचसी नाई पर रखवा कर मेडिकल बोर्ड जिसमे फॉरेंसिक विभाग आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी रहे से पोस्टमार्टम किया गया और मृत्यु के कारण को पता करने मृतक के शरीर के विसरा के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया। 

मौत होने वाले में एक बच्चा खजूरी का है अपनी माँ के साथ मेहमान आया था और मालूम पड़ा कि उसकी मौत अपने गाँव चला गया उसके गाँव में मौत हुई।  बीमारो में 9 लोग गंभीर होने से 7 सीएचसी नाई में और दो भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया है इलाज चल रहा है सभी मरीज़ ठीक है। 

popalty village

डॉ बामनिया बताया कि आज मौक पर मेडिकल टीम से सर्वे कराया गया और सामान्य बीमार वालो को मौक पर इलाज  में ओआरएस और जिंक और पेट दर्द, उल्टी रोकना की दवाई दी गई। प्रथम दृश्यया दूषित जल पीने की वजह से ये लोग बीमार पड़े है! क्योकि गाँव के बीच में नाले में एक खुली जगह वैरी से पानी पीते है जो वर्षा के पानी से दूषित होने की संभावना है ।

मौक पर जहां से पानी पीते है उस जगह से पानी के सैंपल के लिए है और बीमार लोगो के उल्टी और स्टूल के सैंपल लिए गए है। इस संबंध में ज़िला कलेक्टर को सूचना पर उपखंडअधिकारी एवं अन्य अधिकारी सीएचसी नई और पॉपल्टी गाँव का निरीक्षण किया। 

सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज सीएचसी नाई के सब सेंटर पोपल्टी गाँव से जो दूषित जल के पीने से पेट में दर्द के साथ उल्टी -दस्त के डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन,बीसीएमओ डॉ पृथ्वीराज ज़िंगर के नेतृत्व में पॉपल्टी गाँव में आज मेडिकल की 5 टीमे लगाई जिसमें आशा, एएनएम, सीएचओ शामिल थे। घर घर विजिट किया और सामान्य लक्षण वाले रोगियों को सब सेंटर पर स्थापित मेडिकल कैम्प में डॉ हरीश गुर्जर द्वारा मौके पर इलाज किया और गंभीर रोगियों को बेस एम्बुलेंस से सीएचसी नाई के लिए रेफर किए गये जहां सेक्टर इंचार्ज डॉ मीठालाल मीणा के नेतृत्व में इलाज किया । 

popalty

एहतियाती तौर पर मौक पर 108 की दो बेस एम्बुलेंस के साथ एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आपातकालीन स्थिति को निपटने के लिए लगाई गई जो गंभीर रोगियों को रेफर करने के उपयोग में ली जायेगी।  

ज़िला कलेक्टर, स्थानीय विधायक फुलसिंह मीणा सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई का निरीक्षण कर मौके का जायज़ा लिया। लोगो की दहशत के मध्यनजर ज़िला कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएचसी नई पर भर्ती मरीजो को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेफेर कर भर्ती करा दिये है । जिसका निरीक्षण एवं मरीजो की कुशलक्षेम जानने ज़िला कलेक्टर, विधायक फूल सिंह मीना द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय का जायज़ा लिया गया ।

डॉ बामनिया ने बताया कि गाँव में तीन पारीयो में अर्थात् सुबह से दोपहर ,दोपहर से शाम और रात में मेडिकल टीम मय चिकित्सक लगाई गई ताकि आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके। 

उल्लेखनीय है मेडिकल इमरजेंसी पेट दर्द उल्टी दस्त के कारणो को मालूम करने के कल पानी का सैंपल और भर्ती मरीजो से वॉमिट्स और स्टूल के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया है! सर्वे की टीम द्वारा जल के अन्य स्रोत जैसे कुंआ, ट्यूबवेल, पनघट का ब्लीचिंग के द्वारा शुद्धीकरण किया गया। जल मुख्य स्रोत जहां से पानी पीने के कारण लोग बीमार हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal