उदयपुर 31 अगस्त 2024। ज़िले के कुराबड थाना क्षेत्र के लालपुर के तालाब में एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। थाना अधिकारी कुराबड चैल सिंह ने बताया कि दोपहर में थाना क्षेत्र के सुरों का घोड़ा इलाके के रहने वाले 15 वर्ष का बालक और उसकी13 वर्षीय बहन तालाब पर नहाने गए थे साथ में उनका एक 15 वर्षीय चचेरा भाई और एक 20 वर्षीय रिश्तेदार भी साथ में था।
अचानक से मृतकों में शामिल 13 वर्ष बालिका गहरे पानी में चले गए जिसे बचाने के कोशिश में आगे गए दोनों बालक और उनके रिश्तेदार भूरी की भी जान चली गई।
थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कुराबड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मदद के लिए स्थानीय गोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया।
सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और चारों मृतकों के शव को पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला जिन्हे कुराबड सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई उनकी मौजूदगी में शुरू कर दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal