News-51 खाद्य पदार्थो के नमुने अमानक पाये गये
प्रकरण न्यायालय में पेश, एक्ट के अनुसार होगी कार्यवाही
राजसमंद 22 मई। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में 1 अप्रेल 2024 से दिसम्बर 2024 तक कुल 173 खाद्य पदार्थो के नमुने लिये गये प्रयोगशाला में जांच के बाद 51 खाद्य पदार्थ अमानक पाये गये। अमानक पाये गये नमुनो के संदर्भ में सभी आवश्यक अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिये गये है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि दही के नमुने तुलसी रेस्टोरन्ट देवगढ़, हरिओम भोजनालय लापस्या, भाग्यलक्ष्मी डेयरी एण्ड किराणा चारभुजा, श्री शिव डेयरी फार्म सीयाणा के अमानक पाये गये। पनीर के नमुने शिव सर्वोदय होटल एण्ड फेमिली रेस्टोरेन्ट फियावड़ी, विजयलक्ष्मी रेस्टोरेन्ट कालीवास, मणीराज रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल उपली ओडन, मामा होटल गुंजोल, मां भवानी दूध डेयरी भीम, गोरबन्ध रेस्टोरेन्ट कुम्भलगढ़, न्यू शिव शक्ति डेयरी धोलीदांती के अमानक पाये गये।
12 प्रतिष्ठानो से मिल्क केक के नमुने अमानक
खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में देवगढ़ स्थित सत्यनारायण मिष्ठान भण्डार एवं जोधपुर स्वीट्स, भीम के जोधपुर मिष्ठान भण्डार, अनमोल मिश्ठान भण्डार, श्री राम स्वीट्स, चारभुजा स्थित मनमोहन मिष्ठान भण्डार, नीलकमल स्वीट प्रसाद, चतुर्भज मिठाई भण्डार, महासतियो की मादड़ी स्थित बालाजी स्वीट्स, गौमती चौराहा स्थित सांवरीया मिष्ठान भण्डार, नाकोड़ा स्वीट्स एण्ड किराणा, आमेट से देवनारायण नाश्ता सेन्टर से लिये गये मिल्क केक के नमुने अमानक पाये गये। भैरूनाथ रेस्टोरेन्ट पसून्द व जोधपुर स्वीट्स एण्ड बेकरी आमेट का मावा अमानक पाया गया व मलाई बर्फी के नमुने जयसिंह श्याम भण्डार व जैन स्वीट्स हाउस सरदारगढ़ के अमानक पाये गये, दरीबा के देवनारायण नाश्ता एण्ड मिष्ठान भण्डार से बर्फी का नमुना अमानक पाया गया।
द सीजन रेस्टोरेन्ट कांकरोली से ग्रेवी व पनीर, कृष्णा डेयरी फार्म नाथद्वारा से पनीर व घी, शोभा ट्रेडींग कम्पनी राजनगर से घी का, महालक्ष्मी रेस्टोरेन्ट कांकरोली से युज्ड तेल का, कृष्णा डेयरी फार्म नाथद्वारा से पनीर व घी का, शुभी रिसोर्ट एण्ड होटल केलवाड़ा से यूज्ड तेल व पनीर, मानविक फूड प्रोडक्ट्स कांकरोली से पनीर व घी का, मंगल डेयरी चौपाटी कांकरोली से भैंस का दूध, गणपति दूध डेयरी कुंवारिया से दूध का, महाकाल ज्यूस सेंटर राजसमंद से आमरस का, कृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी केलवा से घी का, पंकज दूध डेयरी केलवा से दूध का नमुना अमानक पाया गया।
इसी प्रकार मोही फाटक स्थित श्रीजी आईसक्रिम से आईसक्रिम का, चारभुजा स्थित नागणेची आईक्रिम से आईस केण्डी व चारभुजा आईसक्रिम से आईस केण्डी का देव मसाला गृह उद्योग देवगढ़ से लाला मिर्च पाउडर,लखन गृह मसाला केलवा से धनिया पाउडर का, राधे कृष्णा मिनरल वाटर रिको एरिया धोईन्दा से हरबल नॉन कार्बोनेटेड फ्लेवर पानी व पवित्र फूड एण्ड बेवरेज रिको एरिया धोइन्दा से नॉन कार्बोनेटेड फ्लेवर पानी का नमुना अमानक पाया गया है।
News-गर्मियों में सुचारू पेयजल आपूर्ति को लेकर सभी एसडीएम और बीडीओ ने किया गांव-गाँव निरीक्षण
राजसमंद, 22 मई। ग्रीष्म ऋतु में आमजन को स्वच्छ एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा के निर्देशन में गुरुवार को जिलेभर में एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों ने गाँव-गाँव पहुँच कर आमजन से पेयजल सप्लाई पर फीडबैक लिया। इस दौरान जलाशयों, पानी की टंकियों, कुओं, तालाबों आदि की जांच करने के साथ-साथ गली-मोहल्लों में नलों से आ रहे पानी के सैंपल भी लिए और इस तरह व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल स्रोतों की स्थिति, पाइपलाइन की उपलब्धता, पेयजल वितरण की नियमितता और स्थानीय समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद कर पेयजल संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई एवं त्वरित समाधान के प्रयास किए गए। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्य की स्थिति को भी देखा।
इसी क्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की टीमों ने भी विभिन्न स्थानों पर जाकर पेयजल स्रोतों से जल के सैंपल एकत्र किए और जल गुणवत्ता की जाँच की। यह कार्यवाही यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि आमजन को स्वास्थ्यवर्धक, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल समय पर उपलब्ध हो सके।
News-रेलमगरा में जिले के पहले मण्डल स्तरीय कार्यालय का लोकार्पण
नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रेलमगरा मंडल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रथम मंडल स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह राजसमंद जिले का पहला मंडल स्तर का भाजपा कार्यालय है, जिसे कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित किया गया।
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात विधायक मेवाड़ ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और मंडल से जुड़ी समस्याएं सुनीं। कार्यकर्ता संवाद के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष अंबालाल जाट, तिरंगा यात्रा संयोजक अशोक रांका, एवं महेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों पर विधायक महोदय ने विशेष गंभीरता दिखाई और संबंधित विभागाध्यक्षों से निर्धारित समय-सीमा में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पेयजल परियोजनाओं की स्थिति और आगे की योजना की जानकारी दी, जिसे विधायक ने स्वयं सत्यापित किया और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि समस्त स्वीकृत विकास कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो ताकि आमजन को समय पर लाभान्वित किया जा सके।
पीडबल्यूडी विभाग ने डीएमएफटी के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी, जिन पर विधायक ने समय पर पूर्णता के निर्देश दिए। ओड़ा से बानेड़िया रोड पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विधायक ने विभागीय अधिकारियों से योजना साझा करने को कहा और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विधायक ने सड़क पर बने गड्ढों और जल निकासी की समस्या को लेकर भी त्वरित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने स्पष्ट कहा कि "जो भी कक्षाएं जर्जर स्थिति में हैं, उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की जानकारी मुझे तत्काल दी जाए, ताकि छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।" विधायक श्री मेवाड़ ने अन्य सभी विभागों की बात भी गंभीरता से सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने की सलाह दी।
रेलमंगरा दौरे के अंत में विधायक बनेड़िया पहुंचे और गायत्री सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स और संस्थान द्वारा संचालित सेंटर का निरीक्षण किया। विधायक ने संस्थान के कार्यों की सराहना की।
News-तिरंगा यात्रा की सफलता पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई
राजसमंद 22 मई 2025 :- विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमंद में आयोजित ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता का जन आंदोलन है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, "आज पूरा राष्ट्र हमारी सेना के शौर्य, वीरता और आत्मबल को नमन कर रहा है। भारत के वीर जवानों की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान ही तिरंगा यात्रा है।"
तिरंगा यात्रा में भारी जनसमूह की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्र के प्रति प्रेम और सेना के प्रति सम्मान हर भारतीय के मन में सर्वोपरि है। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अंत में पुनः सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी जनभागीदारी और देशप्रेम की भावना से ‘नया भारत’ सशक्त होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal