उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 जनों का हुआ सम्मान


उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 जनों का हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं हेतु जिला स्तर पर सम्मान

 
samman

जिला स्तरीय समारोह में केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित  55 प्रतिभाओं और 5 संस्थाओं को सम्मानित किया। 

यह हुए सम्मानित 

इस अवसर पर लोक सेवाएं सहायक निदेशक दीपक मेहता, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, एमजी कॉलेज सहायक आचार्य डॉ पूर्णिमा सिंह, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक डॉ निशा मूँदडा, राजकीय जिला चिकित्सालय अंबामाता के डॉ राहुल जैन, गीतांजलि हॉस्पिटल के हृदय शल्य चिकित्सक डॉ संजय गांधी, विशिष्ठ लोक अभियोजक चेतन पूरी गोस्वामी। 

वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ दत्तात्रेय चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी डॉ योगिता राणावत, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ऋषभदेव की प्रधानाचार्य रेणुका, एमबी अस्पताल नर्सिंग अधीक्षक दामोदरलाल वरानिया, वनपाल सदाशिव तिवारी, भूअभिलेख निरीक्षक प्रमोद द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता, ललित कुमार दलाल। 

पत्रकार संजय खोखावत, पत्रकार कृतिका चौबीसा, पत्रकार गिरीश कुमार शर्मा, पत्रकार भुवनेश पंड्या, समाजसेवी गोविंद प्रसाद जंगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता अजय खतुरिया, पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी व समाजसेवी डॉ मदन मोदी को सम्मानित किया।

वहीं वरिष्ठ सहायक कलेक्टर कार्यालय विशाल तंबोली, निशानेबाजी प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह चुंडावत, थियोसोफिकल सोसायटी लॉज शिक्षा सुपरवाइजर सोनिया रावत, राउमावि कालीभीत लसाडि़या के व्याख्याता सुनील कुमार, एनसीसी ग्रूप हेडक्वार्टर सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप पोरवाल, राउप्रावि नंगलाई के अध्यापक रितेश कुमार मीणा, सूचना सहायक कल्पना पालीवाल, टीएडी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश डूँगरवाल। 

एमबी अस्पताल के मेडिसिन विभाग डाटा मैनेजर कातीन रावल, पस बड़गांव के वरिष्ठ तकनीकी सहायक विशाल दशोत्तर, जिला एवं सेशन न्यायालय के वरिष्ठ मुंशरीम अजीत कुमार राँका, मुख्य आयोजना अधिकारी के कनिष्ठ सहायक चेतन पंड्या, सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दिलीप कुमार पटेल, जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक श्यामसुंदर शर्मा। 

जिला एवं सेशन न्यायालय के कार्यालय सहायक प्रीतेश श्रीमाल, यूआईटी के वरिष्ठ सहायक कैलाश शर्मा, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय लसडि़या के व्याख्याता डॉ सुरेन्द्र पालीवाल, जिला कलेक्टर कार्यालय की टीम न्याय अनुभाग, टीम जंबूरी, गृह रक्षा केंद्र के सदस्य नरेंद्र सिंह चुंडावत, नागरिक सुरक्षा केंद्र स्वयं सेवक धर्मेन्द्र सिंह राणा, नगर निगम फायरमेन अविनाश शर्मा, एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर के वाहन चालक सुंदरलाल पालीवाल, सवाईकर्मी कालू, सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भीमराज डांगी। 

अमी संस्थान सचिव राजेश्वरी राणावत, अंजुमन फलाहूल मंसूर सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़ मंसूरी, सेंट पोल सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा मनस्वी सुखवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा गोमती गमेती, सॉफ्ट बोल खिलाड़ी शारदा कुमार नाई व वॉलीबॉल खिलाड़ी भूमि कोठारी को सम्मानित किया।

इसके साथ ही इंदिरा रसोई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़, हरिओम सेवा संस्थान बांसवाड़ा, नीलकंठ रेस्टोरेंट संस्थान आमेट व वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट इंदिरा रसोई ऋषभदेव तथा सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में फतेहनगर की कृष्ण महावीर गौरक्षा समिति को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal