उदयपुर एसपी के निर्देश पर 7 पुलिस अफसर का ट्रांसफर, 6 थाना अधिकारी बदले


उदयपुर एसपी के निर्देश पर 7 पुलिस अफसर का ट्रांसफर, 6 थाना अधिकारी बदले

 
POLICE

उदयपुर एसपी के निर्देश पर 6 थानों के मुखिया बदल दिए हैं। एसपी ने 4 चार पुलिस निरीक्षक और 3 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी मनोज चौधरी ने इस तबादला सूची हाल ही रेंज से बाहर भेजे गए 3 पुलिस निरीक्षकों (CI) के स्थान पर नए अफसरों को इसका जिम्मा सौपा है। 

CI दलपतसिंह को सुखेर, प्रतापनगर में दर्शनसिंह और खेरवाड़ा में तेजकरण सिंह को लगाया गया है। वहीं CI प्रभुलाल को फलासिया से बदलकर कोटड़ा थाने की कमान सौंपी गई है।

गींगला थाने की उपनिरीक्षक (SI) सुरेश बिश्नोई और पवनसिंह को फलासिया थाने की कमान सौंपी गई है। बावलवाड़ा थाने में पोस्टेड (SI) सकाराम को पुलिस लाइन में भेजा गया है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal