geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के अंतराष्ट्रीय पंतगबाज़ अब्दुल कादिर ने बनाई अनोखी पतंग

हिन्दु-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए एक डोर से 1000 पंतगें उडाएगें

 | 

उदयपुर 9 जून 2022। लेकसिटी काईट क्लब के अंतराष्ट्रीय पंतगबाज़ अब्दुल कादिर ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी निर्जला एकादशी के अवसर पर 10 जून2022 को विशेष पतंगो के साथ अपनी कला का प्रदर्शन फतहसागर किनारे करेगें। 

abdul qadir

पतंगों के माध्यम से हिन्दु-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए एक डोर से 1000 पंतगें उडाएगें।

अब्दुल कादिर स्वयं द्वारा बनाई गई विशेष 15 फीट की भालु आकृति, रंग-बिरंगी चकरी, 70 फिट लम्बी पतंग लिफ्टर व आक्टोपस, बाज, तिरंगी ट्रेन काईट, तितली की आकृति की पंतगे आसमान में उड़ाकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal