नेशनल केडेट कोर की अफसर ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर में बरसते पानी में एएनओस की रंगारंग दीक्षांत परेड संपन्न हुई। इस दीक्षांत परेड में देश भर के विभिन्न राज्यों से १२८ प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत ऑफिसर रैंक प्रदान की गई। भारत के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण के लिए आई 128 प्रशिक्षणार्थियों ने 45 दिवसीय कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें विभिन्न प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण जिसमे बेसिक सैन्य प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, उपदेशक कौशल, मैप रीडिंग, फायरिंग ड्रिल, एडवेंचर, खेल-कूद, कैम्प प्रशिक्षण, योगा तथा एनसीसी विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर सम्पूर्ण देश में एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां महिला अफसर, सहायक एनसीसी अफसर तथा बालिका कैडेट्स अनुदेशक का प्रशिक्षण होता है। अपर महानिदेशक एके महाजन ने कोर्स में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली प्रशिक्षार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर कनिष्ठ स्कन्ध की मेरिट क्रम में प्रथम आने पर एन सीसी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर एवं कमांडेंट का स्वर्ण पदक उदयपुर की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर चंचल शर्मा को प्रदान किया गया। चंचल शर्मा प्रशिक्षण के उपरांत 36 महाराष्ट्र बटालियन के अन्तर्गत पुणे स्थित ब्लू रिज पब्लिक स्कूल में एनसीसी का संचालन करेंगी। उल्लेखनीय है कि चंचल शर्मा को पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट पायलट एनसीसी एअर विंग का अवॉर्ड भी मिला है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन, ने एएनओस से एनसीसी नियमों पर अमल करने एवं एनसीसी कैडेट्स को उचित मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महार रेजीमेंट के ब्रास बैंड ने अपनी मधुर धुन पर कई आकृतियां बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। म0प्र0 एवं छत्तीसगढ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए के महाजन ने परेड की सलामी ली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal