आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह 6 जून से

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह 6 जून से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शुभारंभ

 
aazadi

देश के 75 प्रमुख शहरों में उदयपुर भी शामिल 

उदयपुर, 5 जून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 6 जून से 11 जून तक ‘‘आइकोनिक सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त आयकर आयुक्त व नोडल अधिकारी भेरा राम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जून को प्रातः 10.30 बजे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘‘आइकोनिक सप्ताह’’ का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के 75 प्रमुख शहरों में किया जाएगा। जिसमें उदयपुर शहर भी शामिल है। उदयपुर में आयकर विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सूरजपोल, उदयपुर के सभागार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 10 बजे शुरू होगा।

 

प्रमुख आयोजन
इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्रालय एवं कंपनी मामलात मंत्रालय द्वारा किये गए प्रशासनिक सुधारों, वित्तीय क्षेत्रों की उन्नति तथा देश के आर्थिक विकास को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा वित्त मंत्रालय की विभिन्न उपलब्धियों से संबंधित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के लोगोयुक्त पांच सिक्के भी जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री जन समर्थ पोर्टल जो कि एक एकीकृत राष्ट्रीय पोर्टल है, को भी लॉन्च करेंगे। यह पोर्टल सभी लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने में सुविधा एवं सरलता प्रदान करेगा। इस पोर्टल से लाभार्थी लोग इन कर सकेगा तथा सभी निर्धारित योग्यताओं का मूल्यांकन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन पर जोर दिया जाएगा क्योंकि यह वह धन का प्रवाह है जो जनता को समृद्ध बनाता है। जब देश की जनता समृद्ध होगी तभी देश खुशहाल व प्रसन्न होगा। प्रधानमंत्री के सभी प्रयास देश को त्वरित एवं सम्पूर्ण विकास की दिशा में अग्रेषित करते है। इससे संबंधित एक लघु फिल्म ‘‘मनी फ्लोज, नेशन ग्रोज’’ दिखाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal