उदयपुर 3 सितंबर 2022 । उदयपुर की जनता को अगले 3 वर्षो में नया सिटी रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा। जहाँ पर विश्वस्तरीय एवं एयरपोर्ट जैसी सुख सुविधायें उपलब्ध होगी। इसके लिये आज भूमि पूजन किया गया।
मयंक गुप्ता ने बताया कि 305 करोड़ रूपयें की लागत में दोनों गेट पर रेलवे स्टेशन की काया कल्प होगी। यह उदयपुरवारसियों को नई सौगात होगी। इस अवसर पर उप मुख्य अभियन्ता गुप्ता एवं एआरओ बीपी स्वामी एवं विष्णुप्रकाश आर.पूंगलिया लिमिटेड के निदेशक कमल पूँगलिया ने आज इसका भूमि पूजन किया।
उन्होंने बताया कि उदयपुर रेलवे स्टेशन की लगभग 40000 स्क्वायर मीटर में एक एवं दो नम्बर गेट पर री-डवलपमेंट ऑफ़ स्टेशन बनेगा। जिसकी लागत 305 करोड़ रूपयें आयेगी। इसलागत से विश्व-स्तरीय स्टेशन बनेगा, जिससेे उदयपुर और आसपास की जनता को लाभ होगा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता शिवकरण, विवेक गोयल, एसएसई अरविन्द तिवारी ओर कम्पनी की तरफ़ से कमल पूँगलिया, किशन चांडक, अरुण पारिक ओर लगभग 50 लोग शामिल हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal