शहर के 117 केंद्रों पर हुई सीईटी परीक्षा

शहर के 117 केंद्रों पर हुई सीईटी परीक्षा

पेपर लीक को लेकर दिखाई सख्ती

 
CET Exam

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी ग्रेजुएशन लेवल पात्रता परीक्षा शनिवार को उदयपुर के 117 केंद्रों पर शुरू हुई। शनिवार को पहला पेपर सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 12:00 बजे खत्म हुआ । वही दूसरा पेपर 2:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे खत्म हुआ दोनों ही पारियों में 70560 अभ्यर्थी शामिल हुए। 

कुछ दिनों पहले सीनियर टीचर भर्ती पेपर परीक्षा लीक हुआ था। ऐसे में इस बार प्रवेश के दौरान ज्यादा सख्ती बरती गई। पेपर के रखरखाव और प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश के समय जांच पर पूरा फोकस किया गया। 

इस बार परीक्षा के लिए बोर्ड ने निर्धारित ड्रेस कोड की पालना करवाना भी अनिवार्य किया और ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर पानी की बोतल, पेंसिल बॉक्स , प्लास्टिक पाउच केलकुलेटर लाने की पूरी तरह से रोक रही और अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य कर दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal