सीएम ने दिया एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन व्यवस्था का आश्वासन

सीएम ने दिया एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन व्यवस्था का आश्वासन

गहलोत से उनके उदयपुर प्रवास के दोरान सर्किट हाउस मे मिले

 
mpuat pensioners

उदयपुर 13 मई 2022।  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि कल गुरुवार 12 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके उदयपुर प्रवास के दोरान सर्किट हाउस मे मिले l मुख्यमंत्री ने एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र ही विश्वविद्यालय मे सेवानिवृत कर्मचारियों को नियमित पेंशन व्यवस्था का आश्वासन दिया l 

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एस के भटनागर ने बताया कि उनके साथ सोसाइटी के महामंत्री आरके राजपूत, डॉ. एल एन दाधीच, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष करण सिंह शक्तावत, गणेश पालीवाल, संगठन मंत्री आर पी शर्मा एवं डीपीएस सरोहा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर एमपीयुटी की पेंशन की समस्या से अवगत करवाया और इसका स्थाई समाधान निकालने की प्रार्थना की। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस समय इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने व इसके लिए बजट प्रावधान की घोषणा के साथ साथ पेंशन व्यवस्था के लिए उचित निर्णय करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोहार्द पूर्ण वातावरण में एमपीयुटी पेंशनर्स की व्यथा बड़े ही ध्यान से सुनी एवं समस्या के शीघ्र समाधान की बात कही। 

डॉ भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री से एमपीयुटी के सभी पेंशनर्स तथा अन्य कृषि विश्वविद्यालयों के पेंशनर को बड़ी अपेक्षा है तथा इस मुलाकात के बाद उन्होंने एमपीयुएटी पेंशनर्स की समस्या समाधान और पिछली बकाया पेंशन के साथ ही 7 वें वेतन के पेंशन एरियर मिलने और नियमित पेंशन मिलने की आशा व्यक्त की l

उल्लेखनीय है कि विगत 7 मई को कड़ी धूप में एमपीयुएटी के 200 से अधिक पेंशनर्स ने 13 महीने की बकाया पेंशन के भुगतान के लिए प्रशासनिक कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया था, तत्पश्चात 10 तारीख को कलेक्ट्रेट के बाहर भी अपनी मांग रखने के लिए पेंशनर्स ने सांकेतिक धरना दिया था। जहाँ उन्हें पेंशन के शीघ्र भुगतान की बात कही गयी थी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal