शहर के युवाओं ने देखी सिटी पैलेस म्यूजियम की रात्रिकालीन भव्यता


शहर के युवाओं ने देखी सिटी पैलेस म्यूजियम की रात्रिकालीन भव्यता

संग्रहालय अब सायं 7 से 9 बजे तक भी रहेगा खुला

 
museum

 उदयपुर, 24 सितंबर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन , उदयपुर की ओर सिटी पैलेस म्यूजियम अब सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा । उदयपुर शहर के युवाओं ने शुक्रवार को सिटी पैलेस म्यूजियम की रात्रि कालीन भव्यता देखी। मेवाड़ के गौरवपूर्ण  इतिहास के बारे में जाना। यह नई पहल पर्यटन से प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े छोटे व्यवसाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने नई व्यवस्थाओं के साथ सुचारु करवाया । पर्यटन व्यवसाय को इससे सीधा लाभ मिलेगा , जिसका कई व्यवसाइयों एवं संस्थाओं ने स्वागत किया है । पर्यटन विकास में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार भी ऐसी योजनाओं पर प्रतिबद्ध है ।  म्यूजियम देखने की रात्रिकालीन व्यवस्था नहीं होने के कारण देश - विदेश से आने वाले ऐसे कई पर्यटकों को बिना संग्रहालय देखें ही मायूस लौटना पड़ता था । ऐसे पर्यटकों की आशाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में सिटी पैलेस म्यूजियम , उदयपुर के मर्दाना महल को सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रखा जाएगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal