geetanjali-udaipurtimes

कलक्टर ने किया उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे का निरीक्षण

फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते वहां लगने वाले जाम की स्थिति जानी

 | 

उदयपुर 9 अक्टूबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बलीचा स्थित होटल अमरगढ़ के समीप चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते वहां लगने वाले जाम की स्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए राहगीरों को जाम से निजात दिलाने व आवागमन को सुगम बनाने के  निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण कार्य देख रही एजेंसी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों-अभियंताओं को तकनीकी पहलुओं का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही सुचारू करने व यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप अधीक्षक यातायात रतन चावला सहित निर्माण कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारी अभियंता मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal