कोरोना अपडेट: दो दिन में 5 पॉजिटिव, 1 रिकवर


कोरोना अपडेट: दो दिन में 5 पॉजिटिव, 1 रिकवर 

मई में अब तक 17, एक्टिव केस बढ़कर 8 

 
corona

उदयपुर 19 मई 2022 । जिले में दो दिन में 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।  आज 3 जबकि बीते कल 5 केस मिले थे।  दो दिनों में मात्र 1 केस रिकवर हुआ है। जिले में अब एक्टीव केस बढ़कर आठ हो गए है। 

जिले में मई माह की शुरुआत में पहली और दूसरी तारीख को 1-1 कोरोना के मरीज़ मिलने के बाद 3 मई को कोई पॉजिटिव नहीं मिला जबकि 4 मई को 2 मरीज़ संक्रमित मिले थे। वहीँ 5, 6 मई को कोई संक्रमित नहीं मिला था। कल 7 मई और आज 8 मई को पुनः 1-1 संक्रमित पाया गया। 9 मई और 10 मई को भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला था। जबकि 11 मई को 1, 13 मई को 2, 14 मई को 1 पॉजिटिव केस मिला था। उसके बाद तीन दिन तक कोई केस नहीं मिला जबकि 18 मई को दो और आज 19 मई को 3 पॉजिटिव केस मिले।   

अप्रैल माह में कोरोना के 15 मरीज़ मिले थे। जबकि मई माह के तेरह दिनों में 17 मरीज़ मिल चुके है। मई माह में तीन बार एक ही दिन में 2 पॉजिटिव मिले है। जबकि आज एक ही दिन में 3 केस मिले है।      

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 187 मरीज़ की सैंपलिंग रिपोर्ट मिली जिसने से 184 नेगेटिव और 3  पॉजिटिव पाए गए। वहीँ आज के दिन में किसी मरीज़ की रिकवरी नहीं हुई है। जबकि कल 1 मरीज़ की रिकवरी हुई थी। 

तीसरी लहर में अब तक कुल 17891 मरीज़ पाए गए जिनमे से नए मरीज़ो की संख्या 12437 जबकि क्लोज कांटेक्ट की संख्या 5454 रही है। वहीँ शहरी क्षेत्र से 11288 और ग्रामीण क्षेत्र से 6603 मरीज़ पाए गए है। 

अब तक कोरोना से कुल 74297 मरीज़ मिल चुके है। इनमे से 73514 मरीज़ रिकवर होकर घर जा चुके है। वहीँ एक्टिव केस की संख्या 8 है जबकि अस्पताल में कोई भर्ती नहीं है। कोरोना से जिले में अब तक 776 लोगो की मौत हो चुकी है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal