उदयपुर 19 अगस्त 2022 । कोरोना का संक्रमण अब पुनः कम होता दिखाई दे रहा है। आज कोरोना से जिले में 22 मरीज़ो के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। जबकि 73 मरीज़ रिकवर होने से एक्टिव केस की संख्या में पुनः गिरावट आई है। आज कुल 478 लोगो के सैंपल में से 456 लोग नेगटिव पाए गए जबकि 22 पॉजिटिव मिले। सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमण का प्रतिशत गिरकर 4.60% हो गया। वहीँ अस्पताल में अब केवल 1 मरीज़ भर्ती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की आज की रिपोर्ट में 15 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तो 7 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। जबकि 15 मरीज़ो में से 16 नए केस, 6 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव पाए गए। वहीँ आज 73 मरीज़ रिकवर भी हुए है।
इस प्रकार जिले में अब तक 75608 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से अब तक 74569 मरीज़ ठीक हो चुके है। जबकि 776 लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी। वर्तमान में 263 लोग होम आइसोलेशन में है जबकि 1 अस्पताल में भर्ती है। इस प्रकार कुल एक्टिव केस 264 है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal