जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया

रैजीडेंसी स्कूल में भी दी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां

 
Jail Inspection by dlsa

उदयपुर 14 सितंबर 2022 । कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरिक्षण उदयपुर ने बुधवार को केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार शर्मा द्वारा ये निरिक्षण सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में किया। केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के निरीक्षण के समय अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह उदयपुर उपस्थित रहे। केन्द्रीय कारागृह उदयपुर में निरूद्ध बदीगण को दिये जाने वाले नाश्ते, चाय एवं भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच की गई।

इस दौरान बंदीगण को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की भी जांच की गई। बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता एवं जेल अपील के बारे में जानकारी दी गई ।

कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रैजीडेंसी में दी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां। इसके साथ ही अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रैजीडेंसी में बालिकाओं को साईबर काईम, अस्पृश्यता से मुक्ति एवं अत्याचारों की रोकथाम अभियान, निःशुल्क विधिक सहायता, एस. टी. एस. सी. वर्ग के संवैधानिक अधिकार, पोक्सों कानून, एन्टी रैगिंग विषय पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर रैजीडेंसी प्रिंसिपल रंजना मिश्रा द्वारा शर्मा का स्वागत किया गया और आभार व्यक्त किया गया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal