आज राजस्थान शिक्षक एवम पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती 2022 में टी एस पी के पद बढ़ाने व नॉन टी एस पी के शिक्षकों को गृह जिले में समायोजन की मांग को लेकर जनजाति आयुक्त उदयपुर को सौपा ज्ञापन।
ज्ञापन देते समय चौहान ने बताया कि 2022 में निकली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में टीएसपी के लिए जो पद आवंटित किए गए हैं वे बहुत ही कम है जिनसे स्थानीय बेरोजगारों में रोष व्याप्त है तथा 2014 में टी एस पी क्षेत्र घोषित हो गया था जिसमें लगभग ढाई हजार शिक्षक नॉन टी एस पी के कार्यरत हैं।
कार्मिक विभाग के एक आदेश अनुसार नॉन टी एस पी के शिक्षको का समायोजन नॉन टीएसपी में किया जाना था व उनके पदों को रिक्त मानते हुए नई भर्तियां करनी थी परंतु गत आठ वर्ष में 4 भर्तियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा 5वी वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। लेकिन उन 2500 पदों को ना तो रिक्त माना गया और ना ही उन शिक्षको का नॉन टीएसपी में समायोजन किया गया जिससे युवा बेरोजगारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। यदि इन पदों को रिक्त मानकर भर्ती नहीं की जाती हैं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर रामावतार गुर्जर, गजेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह शक्तावत, चिराग व्यास,कृष्ण कुमार लखारा, नरेंद्र अवाना, भानु प्रताप सिंह, सतीश जैन, नरेश राव, कृपाल सिंह, अरविंद मीणा, देवेंद्र मीणा, केशु लाल आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal