उदयपुर नगर निगम उदयपुर द्वारा अशोकनगर शमशान घाट पर 30 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का कार्यारंभ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि सोमवार को शहर मध्य स्थित अशोकनगर मोक्ष धाम पर 30 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति युधिस्ठिर कुमावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समिति अध्यक्ष जैन ने बताया कि 30 लाख की लागत से मोक्ष धाम के समस्त शेड की छत ठीक करवाई जाएगी, टूटी फर्सी को पूरी तरह पुनः व्यवस्थित कराई जाएगी, बैठने की कुर्सिया सही कराई जाएगी, वेदी सही कराई जाएगी। इसी के साथ धाम के परिसर की दीवारों पर रंग रोगन कार्य किया जाएगा। साथ ही आवश्यकता को देखते हुए दो और अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम ने समिति सदस्य मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा, शिल्पा पामेचा सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal