उदयपुर के देबारी में शॉर्ट सर्किट से विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग


उदयपुर के देबारी में शॉर्ट सर्किट से विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से घरों में फैला करंट, घरों में रखे इलेक्ट्रिक उपकरण भी जले 

 
d

उदयपुर के देबारी इलाके में विद्युत ट्रांसफार्मर में सुबह के करीब शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों के घरों में लोहे की वस्तुओं में करंट फैल गया तो कहीं इलेक्ट्रोनिक उपकरण जल गए। लोगों ने अपने घरों में रेती और मिट्टी डालकर इलेक्ट्रानिक सामानों में लगी आग पर काबू पाया और भागकर अपनी जान बचाई। 

जानकारी के अनुसार यह घटना देबारी के पास झरनो की सराय की है। जहां करीब 9:30 बजे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट से आग लग गई। ओवरलोड होने से पहले ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हुआ फिर आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों के घरों में मौजूद इलेक्ट्रानिक सामान ट्यूबवेल और पानी की मोटर अपने आप चलने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

स्थानीय लोगों का कहना है  कई बार लोग इसे यहां से हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी हर बार हेवी वायर लगाने की बात कर मामला टाल देते हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub