कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन


कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ

 
employee union

उदयपुर 11 जनवरी 2023 । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत आज संयुक्त संघर्ष समिति उपखंड गिर्वा एवं बड़गांव के कर्मचारियों द्वारा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका को संयोजक भेरू लाल कलाल एवं कमलेश शर्मा तथा सह संयोजक जसवंत पुंडीर एवं प्रेमलता राव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के दौरान विभिन्न कर्मचारी घटक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि संगठन अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर काफी लंबे समय से संघर्षरत है, आंदोलन के प्रथम चरण में आज उदयपुर जिले के समस्त उपखंड मुख्यालय के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 

संयुक्त महासंघ के जिला महामंत्री हेमंत पालीवाल ने बताया की आज उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि यदि सरकार उनसे संवाद स्थापित कर मांगों के निराकरण हेतु कार्य नहीं करती है तो उदयपुर जिले के एक हजार सरकारी कर्मचारियों द्वारा 18 जनवरी को विशाल आक्रोश वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात भी अगर सरकार संवाद स्थापित नहीं करती है तो 23 जनवरी को जयपुर में विशाल आक्रोश महारैली का आयोजन किया जाएगा। 

ज्ञापन में जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी। जिला उपाध्यक्ष दुर्जन सिंह। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन व्यास, बड़गांव ब्लाक अध्यक्ष आलोक शर्मा एवं विभिन्न सरकारी कर्मचारी घटक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal