कर्मचारियों ने मांगो को पूरा नही करने पर दी सरकार को आन्दोलन की चेतावनी


कर्मचारियों ने मांगो को पूरा नही करने पर दी सरकार को आन्दोलन की चेतावनी

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांग को पूरा करने हेतु भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन 

 
karmchari sangh

आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जिला अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को मुख्यमंत्री  एवं प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। 

चौहान ने बताया कि विगत 4 वर्षों से महासंघ द्वारा प्रशासन एवं सरकार में सक्षम स्तर पर ज्ञापन एवं मांग पत्र देकर मांगो के निस्तारण के लिए बार-बार निवेदन किया जा रहा है, परंतु शासन स्तर पर महासंघ की मांगों पर आज दिनांक तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। इसके अतिरिक्त महासंघ के घटक संगठनों द्वारा किए गए समय समय पर विभिन्न आंदोलनों में शासन तथा सरकार द्वारा सहमतिया तथा लिखित समझौते तो किए गए हैं लेकिन समझौते की क्रियान्विति नही की गई है जो. सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सरकार की छल एवं विश्वास तोड़ने की नीति को प्रदर्शित करता है। 

इससे प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों में भारी निराशा तथा आक्रोश का माहौल बन रहा है। महासंघ ने में 15 सूत्री मांग पत्र पर 30 दिसम्बर 2022 तक सकारात्मक निर्णय करवाकर अनुग्रहित करने की मांग की है अन्यथा महासंघ  प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों के हितार्थ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं सरकार की होगी। 

ज्ञापन देते समय रूप लाल मीणा ,कमलेश शर्मा , अरविन्द मीणा, नरेन्द्र अवाना ,आकाश पाल सिंह , गोपाल लखारा, प्रदीप भाणावत , प्रेम सिंह भाटी, अशोक मीणा, नानक राम बैरवा, देवेन्द्र मीणा आदि उपस्थित थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal