वार्ड 56 में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शिविर


वार्ड 56 में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शिविर

शिविर में 80 असंगठित श्रमिकों के जोब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार से जोडा गया व 50 से 60 ई श्रम कार्ड बनाये गये

 
shivir ward 56

उदयपुर 9 नवंबर 2022 । राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड , नगर निगम उदयपुर, जग विद्या ट्रस्ट, श्रम कल्याण विभाग , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ओफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे आज नगर निगम उदयपुर के वार्ड नं 56 मे खटीकवाड़ा चौक की गली न 3 में शिविर आयोजित हुआ।  

शिविर संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड जयपुर राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में क्षेत्रीय पार्षद शहनाज अयुब, पुर्व नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद उदयपुर मोहम्मद अयुब, समाजसेवी फिरोज खान, नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता  भुपेश चंदेरिया, रोजगार सहायक भानुप्रिया माली, उजमा बानो, एनएसयूआई  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजहार हुसैन, श्रम कल्याण विभाग से जिला मेनेजर कमलेश चौबीसा, संजय कुमार मीणा, कैलाश मीणा, सुनिल शर्मा आदि ने शिविर मे अपनी सेवाएं प्रदान की। 

सौरभ गुप्ता ने बताया कि शिविर में 80 असंगठित श्रमिकों के जोब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार से जोडा गया व 50 से 60 ई श्रम कार्ड बनाये गये और अन्य प्रकार की सेवाए दी गई। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal