चित्रकार राहुल द्वारा मेवाड़ की पिछवाई कला का प्रदर्शन


चित्रकार राहुल द्वारा मेवाड़ की पिछवाई कला का प्रदर्शन

इण्डिया आर्ट फेस्टिवल बैंगलोर 

 
painter rahul soni

उदयपुर 16 दिसंबर 2022 । शहर के युवा चित्रकार राहुल कुमार सोनी ने अपनी पिछवाई कला का प्रदर्शन इण्डिया आर्ट फेस्टिवल बैंगलोर में किया और मेवाड की कलाकारी को रूबरू कराकर मेवाड़ व उदयपुर का नाम बढ़ाया। 

इस आयोजन में अनेको जगहों से 450 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें उदयपुर के एक मात्र पिछवाई कला के चित्रकार राहुल कुमार सोनी है। पिछवाई कला मुख्य रूप से मेवाड़ की कला है जो कि 400 वर्ष पुरानी है और इसकी मुख्य शैली नाथद्वारा शैली जो मेवाड़ के अन्तर्गत है। चित्रकार ने इस शैली को आज भी जीवांत रख कर लोगों को प्रभावित किया है।

painter rahul soni

राहुल कुमार सोनी द्वारा किये गये उक्त उत्कृष्ट कलाकारी ने मेवाड़ एवं उदयपुर राजस्थान का नाम रोशन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal