उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर-6 मेन रोड स्थित एक दुकान में रविवार शाम को भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। कूलर और गैस चूल्हे की दुकान में आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल हिरणमगरी थाने के सामने करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित खंडेलवाल इंटरप्राइजेज नामक दुकान में आग लग गई। दुकान आग लिपटों से घिर गई। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
दुकान ख्यालीलाल पुत्र भगवान लाल खंडेलवाल की हैं। कूलर, गैस चूल्हा, भट्टी रिपेयरिंग की इस दुकान में अवैध रुप से गैस रिफिलिंग का काम भी किया जाता हैं। आग से सामान जलने के साथ ही आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि दुकान में सिलेंडर रखे थे और शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal