फतहसागर के रानी रोड़ पर पहाड़ियों में आग


फतहसागर के रानी रोड़ पर पहाड़ियों में आग

मंगलवार दोपहर को लगी यह आग बुधवार सुबह तक पूरी तरह बुझ सकी 

 
fire

700 मीटर तक आग, बुझाने के लिए जुटे रहे वन-विभाह के कर्मचारी 

यूं तो पहाड़ों में गर्मी शुरु होते ही हर साल जंगलों में आग लग जाती हैं, लेकिन इस बार की आग ने वाकई में रौद्र रुप धारण कर लिया हैं। फतहसागर के रानी रोड छोर स्थित थूर मगरा पर मंगलवार दोपहर को आग लग गई जिसे बुधवार सुबह तक पूरी तरह बुझाया जा सका। 

क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि फतहसागर के रानी रोड छोर पर स्थित थूर मगरा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। यह आग पहाड़ी के पीछे से होती हुई शाम तक फतहसागर की ओर पहुंच गई। पहाड़ियों में लगी आग करीब 700 मीटर क्षेत्र में फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए 20 वनकर्मियों की टीम लगी। इन कर्मचारियों द्वारा तीन दलों में आग बुझाने का प्रयास किया गया। देर रात आग पर काबू पा जा सका लेकिन पुरी तरह से बुधवार सुबह तक आग पुरी तरह से बुझाई जा सकी।  

बता दें कि इससे पहले उदयपुर से जयसमंद के बीच केवड़े की नाल के जंगलों में आग लग गई थी। आग के कारण कई हैक्टेयर जंगल जलकर तबाह हो गया था। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal