वनरक्षक भर्ती परीक्षा आगामी 12 और 13 नवम्बर को


वनरक्षक भर्ती परीक्षा आगामी 12 और 13 नवम्बर को

उदयपुर जिले में 1 लाख 21 हजार 914 अभ्यर्थी शामिल होंगे
 
exam

आगामी 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा होगी जिसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा और जिसमें उदयपुर जिले में 1 लाख 21 हजार 914 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।

12 नवंबर को पहली पारी में सुबह 10 से 12 बजे तक 27239 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तो वहीं दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक 33720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह दुसरे दिन 13 नवंबर को पहली पारी में 30435 और दूसरी पारी में 30520 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार पहली पारी में सुबह 8:30 बजे से और दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे के बाद अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिलेगा जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और इसके तहत करीब 3000 से ज्यादा ऑब्जर्वर और इन्विजीलेटर की ड्यूटी लगाई है। इससे पहले वनपाल की परीक्षा 6 नवंबर को हो चुकी है।

गौरतलब है की वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में अंगूठी, चेन, घड़ी, कान के लॉकेट, एयर रिंग्स या और किसी भी तरह के जेवर पहनने पर रोक रहेगी। इसके अलावा हैंडबैग, डायरी, या पर्स लाने पर भी रोक है। अगर इसके बावजूद भी कोई अभ्यर्थी इनमें से कुछ अपने साथ लता है तो उसे परीक्षा केन्द्र से बाहर रहना पड़ेगा । अगर इनमें से कोई अभी वस्तु अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal