प्रदेशभर में वनकर्मियों की विभिन्न मांगो को लेकर संभाग स्तर पर चल रहे आंदोलन के तहत उदयपुर संभाग के वनकर्मी 30 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। 30 सितम्बर को प्रमुख पर्यटन स्थल सज्जनगढ़ बॉयलोजिकल पार्क के गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने मांगों को लेकर ज़िला कलक्टर व एसपी को ज्ञापन भी दिया।
ज़िलाध्यक्ष भैरवेन्द्र सिंह ने बताया कि वन कर्मचारी पिछले लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर कई ज्ञापन दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पुलिस जैसी वर्दी, बेल्ट होने के बावजूद उन्हें पुलिस के समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। वनक्षेत्र की सुरक्षा के लिए उनके पास हथियार भी नही हैं। वनक्षेत्र घूमने के लिए आज भी उन्हें साइकिल भत्ते के नाम से 50 रुपए दिया जाता हैं, इसके अलावा वर्दी भत्ता भी काफी कम है। इन सभी मांगो को लेकर अलग-अलग संभाग में वनकर्मी आंदोलनरत हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal