उदयपुर स्थित शिफ़ा त्रिवेणी की तरफ से देवगढ़ मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

उदयपुर स्थित शिफ़ा त्रिवेणी की तरफ से देवगढ़ मे निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

स्वस्थ रहेगा तन, तभी लगेगा मन के तहत लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वेटर भी बाँटे 

 
free medical camp

देवगढ़ तहसील के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय मदारिया मे मिशन नींव सेवा संस्थान के विशेष सहयोग से ओल्ड फतहपुरा उदयपुर स्थित शिफ़ा त्रिवेणी की तरफ से निशुल्क चिकित्सा  परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 

शिफ़ा त्रिवेणी क संचालिका शबनम अली, सन्तोष सालवी (हॉस्पिटल पार्टनर), डॉ. एस.के झा (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. सरिता जैन ने विद्यालय के समस्त बच्चों और ग्रामीणों की निशुल्क जाँच कर, उन्हें उचित परामर्श देकर निःशुल्क दवाई वितरण की। 

शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल की पार्टनर की तरफ से विद्यालय के समस्त बच्चों को करीब 100 बच्चों को से सर्दी से बचाव हेतू ऊनी स्वेटर वितरण किए गए। साथ ही मेडिकल टीम ने बच्चों को स्वच्छता के साथ विद्यालय मेें  नियमित तोड़ पर आने के लिए प्रेरित किया। 

Shifa Triveni Hospital

विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भामाशाहो का माला व उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रिंसिपल विरम बुनकर, अध्यापिका यशवन्ती तिवारी, अध्यापक दिनेश सेन, दिनेश रेगर, पंकज मीणा, चेतन सिंह राजपुत, हेमेंद्र सिंह, देवीलाल प्रजापत, एसएसएमसी अध्यक्ष गोपीलाल खटीक, मिशन नींव सेवा संस्थान अध्यक्ष कवि जसवंत लाल खटीक, हीरा लाल कोठारी, लक्ष्मण नाथ मौजूद थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal