डायबिटीज़ मरीजों की मदद और जागरुकता के लिए निशुल्क संगोष्ठी 11 को


डायबिटीज़ मरीजों की मदद और जागरुकता के लिए निशुल्क संगोष्ठी 11 को

मेवाड़ करेंगे डॉक्टर्स का सम्मान

 
udaipur diameet 11 jan

उदयपुर 9 जनवरी 2023 ।  द डायबेस्टीज फाउंडेशन की निशुल्क सेमिनार "उदयपुर डायमीट' 11 जनवरी को सुबह 11 से 12.30 बजे तक होटल शिकारवाड़ी में आयोजित होगी। 

द डायबेस्टीज फाउंडेशन की जैज सेठी ने बताया कि इस सेमिनार में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करने वाले सीएमएचओ डॉ. एसएल बामनिया, उदयपुर के प्रसिद्ध एंडोकाइनोलोजिस्ट डॉ. संदीप कंसारा, डॉ. डीसी शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. जय चोर्डिया, डॉ. ओंकार वाघा और एमबी अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक डाॅ. रमेश जोशी को सम्मानित किया जाएगा। 

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की सदस्य पद्मजा कुमारी मेवाड़ ने बताया कि इस निशुल्क सेमिनार का उद्देश्य टाइप-1 डायबिटीज सहित अन्य डायबिटीज पीड़ित गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है। इससे पहले गत 14 अगस्त 2022 को भी "उदयपुर डायमीट' का आयोजन किया गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal