गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं ए.एस.एस.ओ.पी.आई के संयुक्त तत्वावधान में फिजियोलॉजी के लिए प्रथम राज्य स्तरीय इंटरकॉलेज क्विज का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 10 विभन्न कॉलेज ने भाग लिया जिनमें गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, पीएमसीएच उदयपुर, पीआईएमएस उदयपुर, अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर, अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजसमंद, जीएमसी, डूंगरपुर, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा, निम्स, जयपुर और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज , झालावाड़।
इस क्विज के अंतर्गत दो राउंड थे: पहला नॉक आउट राउंड जिसमें शीर्ष 6 टीम जीएमसीएच, आरएनटी, निम्स, जीएमसी डूंगरपुर, आरवीआरएस भीलवाड़ा, अनंता ने फिनाले/फेस ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल राउंड में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम ने बाज़ी मारी। फर्स्ट रनर-अप आरवीआरएस भीलवाड़ा की टीम रही। जीतने वाली टीम को 11000/- रूपये की नकद राशि प्रदान की गयी और साथ ही एल्सेविएर की क्लिनिकल स्टूडेंट की का फ्री एक्सेस भी प्रदान किया गया| क्विज का संचालन डॉ मेधा माथुर द्वारा किया गया।
प्रश्नोत्तरी के लिए डॉ हसमुख शाह (पीएसएमसी, करमसाद, गुजरात), डॉ ओम लता भगत (एम्स जोधपुर) और डॉ प्रसुनप्रिया नायक (एम्स जोधपुर) जज रहे।
इसके पश्चात् नेशनल एसोसिएशन के तहत ASSOPI (एसोसिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया) के राजस्थान चैप्टर का उद्घाटन डॉ. हंसमुख शाह, संयुक्त सचिव, पश्चिम क्षेत्र, अंकित अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गीतांजली ग्रुप, डॉ. ऍफ़.एस मेहता, वाईस चांसलर, डॉ डी.सी कुमावत, डीन की उपस्तिथि में किया गया।
इसकी संस्थापक अध्यक्ष: डॉ. मनजिंदर कौर, एडिशनल प्रिंसिपल, जीएमसीएच, संस्थापक उपाध्यक्ष: डॉ वर्षा गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर, सचिव: डॉ चंचल श्रीवास्तव, प्रोफेसर, अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, संयुक्त सचिव: डॉ. उर्मिला चौधरी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज व कोषाध्यक्ष: डॉ संगीता चौहान, जीएमसीएच उदयपुर रहे। चारों संस्थापक पदाधिकारियों को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal