क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया राजसमंद चैप्टर के तहत 21 चैप्टर कन्वैक्शन- 2022 का उदयपुर में आयोजन किया गया। इसकी थीम “इंटीग्रेटेड क्वालिटी कंसेप्ट गेटवे टू ग्लोबल लीडरशिप” रखी गई। इसके अंतर्गत देशभर के ख्यातम संस्थानों की लगभग 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिनमें से गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर भी प्रमुख रही। गीतांजली यूनिवर्सिटी के एच.आर.बी.पी डॉ राजीव पंड्या के निर्देशन में चार टीमों ने भाग लिया।
इन टीमों में पहली टीम कार्डियक सर्जन डॉ. संजय की रही जिसमे उन्होंने “एक्मो मशीन” पर प्रेजेंटेशन देकर गोल्ड हासिल किया, ब्रांडिंग व पी.आर. मेनेजर हरलीन गंभीर ने “ट्रान्सफर टू लर्न जनरल मीडिया प्रोसेस ओन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स” पर प्रेजेंटेशन देकर गोल्ड हासिल किया।
वहीँ एच.आर से सीनियर ट्रेनिंग मेनेजर राधिका सुवालका ने “मास्टरमाइंड” पर प्रेजेंटेशन देकर सिल्वर व क्वालिटी एग्जीक्यूटिव आयुषी राठौर ने “क्वालिटी बियॉन्ड एक्रीडीयेशन” पर प्रेजेंटेशन देकर सिल्वर में अपनी जगह बनाई।
गीतांजली हॉस्पिटल के सी.ई.ओ. श्री प्रतीम तम्बोली ने सभी टीमों को बधाई दी व भविष्य में होने वाली क्वालिटी प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन भी किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal